scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअसम में भूस्खलन में दो लोगों की मौत कई अन्य घायल

असम में भूस्खलन में दो लोगों की मौत कई अन्य घायल

Text Size:

हाफलोंग, 16 जुलाई (भाषा) असम के दीमा हसाओ जिले में बुधवार को एक राजमार्ग निर्माण स्थल पर हुए भूस्खलन में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मलबे में कम से कम 10 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।

मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण माहुर थाना क्षेत्र के हंगरम गांव में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा निर्माण स्थल पर गिर गया।

अधिकारी ने बताया कि हंगरम को मणिपुर के तामेंगलोंग जिले से जोड़ने वाली दो-लेन सड़क निर्माण के कार्य में लगे दो श्रमिकों की इस घटना में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि एक महिला सहित पांच अन्य लोग मलबे में फंस गए थे, लेकिन उन्हें बचा लिया गया और गंभीर हालत में इलाज के लिए हाफलोंग सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।

जिला अधिकारी और आपातकालीन दल मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए यात्रियों और निर्माण श्रमिकों से अगले आदेश तक स्थल पर न जाने का आग्रह किया है।

भाषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments