चंडीगढ़, 12 सितंबर (भाषा) पंजाब के बठिंडा में कट्टरपंथ से जुड़ी ऑनलाइन सामग्री देखने वाला 19 वर्षीय एक युवक अपने घर में कुछ ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ तैयार करते समय घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह लड़का बठिंडा के एक गांव का रहने वाला है।
घायल युवक की पहचान बठिंडा निवासी 19 वर्षीय गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो कानूनी पढ़ाई कर रहा था और बुधवार को घायल होने के बाद उसके पिता समेत उसके परिवार के लोग उसे बठिंडा के एक निजी अस्पताल ले गए।
बठिंडा पुलिस के अनुसा, बाद में, दिन में जब उसके पिता वापस लौटे और रासायनिक पदार्थों को वहां से हटा रहे थे, तो एक और विस्फोट हो गया जिससे वह घायल हो गए।
बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कोंडल ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि युवक ऑनलाइन कट्टरपंथी वीडियो देखता था।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.