जमशेदपुर, तीन मई (भाषा) झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार को एक सरकारी अस्पताल की बालकनी का एक हिस्सा गिरने से एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग की दूसरी मंजिल पर हुई।
साकची थाने के प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर फंसे हुए दो लोगों को तुरंत बचा लिया गया और अस्पताल में उनका इलाज कराया गया।
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.