scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशजिला कलेक्टर कार्यालय के सहायक सहित दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार

जिला कलेक्टर कार्यालय के सहायक सहित दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को हनुमानगढ़ में जिला कलेक्टर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सहित दो लोगों को दो लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि रिश्वतखोरी के मामले में जिला कलेक्टर कार्यालय हनुमानगढ़ में कनिष्ठ सहायक, सहायता विभाग सुभाष स्‍वामी व उसके कथित दलाल जगरूप सिंह (निजी व्यक्ति) को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके पिता की मृत्यु होने पर कोरोना योद्धा को राज्य सरकार द्वारा देय 50 लाख रुपये की सहायता राशि की फाइल को प्रोसेस कर स्वीकृत करवाने की एवज में आरोपी सुभाष स्वामी द्वारा कुल राशि का पांच प्रतिशत (ढाई लाख रुपये) कमीशन के रूप में मांग रहा है।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर आज आरोपी सुभाष स्वामी को अपने दलाल जगरूप सिंह के माध्यम से परिवादी से दो लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

भाषा पृथ्‍वी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments