scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशमहराजगंज में सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

महराजगंज में सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

Text Size:

महराजगंज (उप्र), तीन मई (भाषा) महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में शनिवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर होने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक घटना निचलौल-चुटहा मार्ग के निकट स्थित पचमा गांव में हुई।

निचलौल थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर दो अन्य सवार थे, दोनों मोटरसाइकिलें विपरीत दिशा से आ रही थीं।

उन्होंने बताया, ‘दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है।’

एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहरम अली (50) और मनवा (52) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments