scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशट्रेन में महिला यात्री के साथ मारपीट करने को लेकर पालघर जिले में महिला समेत दो गिरफ्तार

ट्रेन में महिला यात्री के साथ मारपीट करने को लेकर पालघर जिले में महिला समेत दो गिरफ्तार

Text Size:

पालघर, चार मई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर के पास राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला सह-यात्री के साथ कथित तौर पर मारपीट करने को लेकर रविवार को एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता का यह आरोप भी है कि हमले के दौरान उसके साथ छेड़खानी की गयी।

जीआरपी की वसाई इकाई के सहायक पुलिस आयुक्त ध्यानेश्वर गनोरे ने बताया कि यह कथित घटना शनिवार को अवंतिका एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बे में हुई।

सहायक पुलिस आयुक्त का कहना है कि भीड़भाड़ के बीच शिकायतकर्ता की एक महिला यात्री से बहस हो गई, जिसने कथित तौर पर उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। शीघ्र ही एक अन्य व्यक्ति ने इस कथित हमलावर का साथ दिया।

गनोरे ने बताया कि महिला यात्री की शिकायत पर पुलिस हकरत में आयी और उसने आरोपी पुरूष एवं महिला को गिरफ्तार किया ।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments