scorecardresearch
Saturday, 25 January, 2025
होमदेशफ्लैट बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के आरोप में महिला समेत दो गिरफ्तार

फ्लैट बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के आरोप में महिला समेत दो गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा (उप्र), 25 जनवरी (भाषा) नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र में पुलिस ने जमीन और फ्लैट बेचने के नाम पर कथित रूप से ठगी करने को लेकर एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गीता यादव और अजय कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पतवारी गांव में फ्लैट देने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए ठगे हैं।

सिंह के अनुसार यादव और कुमार ने न तो किसी को फ्लैट दिया और न ही वे लोगों को उनके पैसे लौटा रहे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने अजय कुमार तथा गीता यादव को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सिंह ने बताया इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।

थाना प्रभारी के अनुसार उन्होंने करोड़ों रुपए की ठगी की करने की बात कबूली है।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments