scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशगोवा में टैंकर-कार की टक्कर में खेल संस्था के शीर्ष पदाधिकारी समेत दो लोगों की मौत, एक गिरफ्तार

गोवा में टैंकर-कार की टक्कर में खेल संस्था के शीर्ष पदाधिकारी समेत दो लोगों की मौत, एक गिरफ्तार

Text Size:

पणजी, चार नवंबर (भाषा) उत्तरी गोवा जिले में मंगलवार की सुबह एक राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रहा एक टैंकर ‘डिवाइडर’ तोड़कर कार से टकरा गया। इस दुर्घटना में कार में सवार खेल के राष्ट्रीय संघ के एक शीर्ष पदाधिकारी और उसके अंतरराष्ट्रीय रेफरी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने टैंकर चालक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ‘ऑल इंडिया सेपक टकरा एसोसिएशन’ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह (42) और खेल के अंतरराष्ट्रीय रेफरी अंकित कुमार बलियान (34) के रूप में हुई है।

‘सेपक टकरा’ या ‘सेपकटकरा’ को ‘किक वॉलीबॉल’ के नाम से भी जाना जाता है।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब टैंकर बम्बोलिम से पणजी की ओर जा रहा था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम्बोलिम में ढलान पर पहुंचते ही चालक टैंकर पर से नियंत्रण खो बैठा और नतीजतन वाहन सड़क के ‘डिवाइडर’ को तोड़कर पणजी से बम्बोलिम जाने वाले वाहनों के लिए बने विपरीत मार्ग पर जा घुसा। चालक की पहचान राहुल सरवड़े (37) के रूप में हुई है।

इसके बाद टैंकर सामने से आ रही एक कार से टकरा गया और विपरीत दिशा में सर्विस रोड पार करके पलट गया।

उन्होंने बताया कि कार चला रहे सिंह और बलियान को दुर्घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

‘गोवा सेपक टकरा एसोसिएशन’ के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि दोनों मृतक दक्षिण गोवा के नवेलिम स्थित मनोहर पर्रिकर स्टेडियम में आयोजित ‘सीनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप’ में भाग लेने के लिए राज्य में आए थे।

प्रतियोगिता 23-27 अक्टूबर तक आयोजित की गई।

जीएमसीएच में पीड़ितों के पार्थिव शरीर रखे गए हैं। वहां से ‘पीटीआई भाषा’ से कावलेकर ने कहा कि जब तड़के यह दुर्घटना हुई तब सिंह और बलियान पणजी से दक्षिण गोवा की ओर जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने टैंकर के चालक को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

‘सेपक टकरा’ समूह में खेले जाने वाला खेल है जो आमतौर पर दो से चार खिलाड़ियों की टीम के बीच बैडमिंटन कोर्ट जैसे दिखने वाले कोर्ट पर खेला जाता है।

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments