scorecardresearch
Tuesday, 4 June, 2024
होमदेशझारखंड में एक किशोरी समेत दो लोगों की हत्या

झारखंड में एक किशोरी समेत दो लोगों की हत्या

Text Size:

गिरिडीह, 26 जनवरी (भाषा) झारखंड में गिरिडीह जिले के घोड्थम्बा थाना क्षेत्र के महेशमरवा में अज्ञात लोगों ने बुधवार को एक किशोरी समेत दो लोगों की हत्या कर दी।

जमुआ के पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि नाजिया परवीन (15) अपनी चाची जगीरा खातून (35) के साथ निकट की एक छोटी सी नदी में कपड़े धोने गई थी जहां अज्ञात बदमाशों ने दोनों की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं इन्दु देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments