scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशवज्रपात से एक छात्र समेत दो की मौत

वज्रपात से एक छात्र समेत दो की मौत

Text Size:

मंगलूरु, 24 मई (भाषा) कर्नाटक के उडुपी एवं मंगलूरु में पिछले 24 घंटों में एक छात्र समेत दो लोगों की वज्रपात से मौत हो गयी,वहीं भारी वर्षा के कारण अनेक इलाकों में मकान गिरने एवं जलजमाव से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात उडुपी जिले के शिर्वा मनिबेट्टू में अपने घर में नहा रहे बीसीए द्वितीय वर्ष के 20 वर्षीय छात्र रक्षित पुजारी की कथित तौर पर वज्रपात से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि एमएसआरएस कॉलेज का छात्र रक्षित पुजारी शाम को अपने स्नान घर में नहाने गया था तभी वहां आकाशीय बिजली गिरने से पुजारी बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ा, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।

उडुपी जिला प्रशासन ने बताया कि मृतक छात्र के परिवार के सदस्यों को नियमानुसार पांच लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे।

एक अन्य घटना में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 27 वर्षीय मजदूर राजकुमार चौधरी की भी 22 मई की देर रात मंगलूरु के जेप्पिनामोगुरु में अपने घर की ओर जाते समय कथित तौर पर वज्रपात से मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि चौधरी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इससे पूर्व इस माह के प्रारंभ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दक्षिण कन्नड़ जिले में दो लोगों की जान जा चुकी है।

भाषा इन्दु शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments