scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशरिश्वत मामले में तहसील कार्यालय के वरिष्ठ सहायक समेत दो लोग गिरफ्तार

रिश्वत मामले में तहसील कार्यालय के वरिष्ठ सहायक समेत दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 23 जून (भाषा) राजस्थान के गंगापुर सिटी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने तहसील कार्यालय के वरिष्ठ सहायक समेत दो लोगों को कथित रूप से 75 हजार रुपए रिश्वत लेने को लेकर गिरफ्तार किया है। एसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार गंगापुर के तहसील कार्यालय वरिष्ठ सहायक जय शर्मा एवं सोनू उर्फ हरिप्रसाद एडवोकेट को गिरफ्तार किया गया है।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एक बयान में बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके द्वारा खरीदी गयी कृषि भूमि की रजिस्ट्री करने की एवज में जय शर्मा सोनू उर्फ हरिप्रसाद एडवोकेट के मार्फत एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। यह रिश्वत तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी एवं खुद जय शर्मा के लिए मांगी जा रही थी।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया तो सामने आया कि आरोपी जय शर्मा ने सोनू के मार्फत परिवादी से तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारियों के लिये एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की। वह 75 हजार रुपए रुपये लेने पर सहमत हो गया।

ब्यूरो के अनुसार आरोपी सोनू ने सोमवार को परिवादी से 75 हजार रुपए बतौर रिश्वत राशि लिए। टीम ने आरोपी सोनू को मौके पर जबकि जय शर्मा को तहसील कार्यालय गंगापुर सिटी से गिरफ्तार किया।

मेहरड़ा ने बताया कि तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है जिसकी जांच की जाएगी।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments