जयपुर, 31 जुलाई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बृहस्पतिवार को एक रीडर सहित दो जनों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि कार्यालय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय लाखेरी में कनिष्ठ लिपिक (रीडर) कर्मवीर सिंह हाडा को शिव महेश योगी के माध्यम से परिवादी से 35,000 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी योगी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर है।
ब्यूरो ने यहां बयान जारी कर कहा कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने भारतमाला सड़क परियोजना में अपनी अवाप्तशुदा जमीन का मुआवजा पाने का दावा उपखंड कार्यालय लाखेरी में किया था।
इसमें कहा गया है कि रीडर हाडा उक्त वाद का निर्णय परिवादी के पक्ष में करवाने की एवज में 50,000 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर उसे परेशान कर रहा था।
बयान में कहा गया है कि ब्यूरो की टीम ने बृहस्पतिवार को हाडा को योगी के माध्यम से 35,000 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
भाषा पृथ्वी नरेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.