नोएडा (उत्तर प्रदेश), सात अप्रैल (भाषा) नोएडा के बिरसख थाना क्षेत्र में बच्चों को कथित रूप से फंदे पर लटकाने के बाद महिला द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले में उसके पति और जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि मृतका आरती के भाई दिलीप कुमार की शिकायत पर महिला के पति राजकुमार तथा जेठानी सावित्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) तथा 85 (किसी महिला के पति या उसके रिश्तेदार द्वारा क्रूरता किया जाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दिलीप ने शिकायत में आरोप लगाया कि राजकुमार उनकी बहन को पसंद नहीं करता था तथा आए दिन उसके साथ मारपीट करता था।
प्रवक्ता ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया, ‘‘राजकुमार के अपनी भाभी सावित्री के साथ अवैध संबंध थे जिसका आरती को पता चल गया था। इसके बाद राजकुमार, आरती को प्रताड़ित करने लगा।’’
उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को आरती ने अपनी छह वर्षीय बेटी सोहनी और चार वर्षीय बेटे रोहन को कथित तौर पर छत की रेलिंग पर फंदे से लटका दिया और स्वयं भी खुदकुशी कर ली।
भाषा सं मनीषा खारी
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.