scorecardresearch
Tuesday, 28 October, 2025
होमदेशझारखंड के पलामू में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

झारखंड के पलामू में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

Text Size:

मेदिनीनगर, 28 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा रोड-टोरी रेलवे लाइन पर मंगलवार सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की पहचान इसी इलाके के लकडीह गांव निवासी शिव कुमार रजवार के रूप में हुई है।

बिश्रामपुर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आलोक कुमार टूटी ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस ने शव को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है।’’

एक अन्य घटना में हरिहरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने 42 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान इसी इलाके के सतगवां मोहल्ला निवासी जसुमुद्दीन अंसारी (42) के रूप में हुई है। उसकी वेल्डिंग की दुकान थी।

हरिहरगंज थाने के उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने कहा, ‘‘अपने कार्यस्थल से घर जाते समय सोमवार शाम उसकी (अंसारी की) हत्या कर दी गई। बदमाशों ने ब्लॉक कार्यालय के पास हथियारों से उस पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके गर्दन और सिर पर वार किया गया।’’

उपनिरीक्षक ने बताया कि अंसारी को प्राथमिक इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और वहां से चिकित्सकों ने उसे बिहार के औरंगाबाद ज़िले के एक नज़दीकी अस्पताल में रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और घटनास्थल से अंसारी की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments