महराजगंज (उत्तर प्रदेश), 17 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर होने से दोपहिया वाहन पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर हुई।
उसने बताया कि मृतकों की पहचान गंगेश (25) और उसके दोस्त मिथलेश यादव (22) के रूप में की गई है।
उसने बताया कि गंगेश की मौके पर ही मौत हो गई और यादव ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
क्षेत्राधिकारी (सदर) आभा सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा सं जफर सिम्मी
सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.