scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश में एसयूवी नदी में गिरी, दो लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में एसयूवी नदी में गिरी, दो लोगों की मौत

Text Size:

शिमला, 13 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर सालवी नदी में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 10 वर्षीय एक बच्चा लापता है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह हादसा शनिवार शाम हुआ जिसमें दो अन्य लोग घायल हो गए।

मृतकों की पहचान पंजाब के नवांशहर जिला निवासी गुरमेल लाल और नेरवा निवासी कुमार सुची के रूप में हुई है।

घायलों में नवांशहर के ही केशव कुमार और बलविंदर शामिल हैं। बलविंदर का 10 वर्षीय बेटा नदी के तेज बहाव में बह गया और अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

घायलों को बचाव टीम ने नेरवा के सिविल अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार, लापता बच्चे की तलाश के लिए अभियान जारी है।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments