पोर्ट ब्लेयर, 15 नवंबर (भाषा) उत्तर एवं मध्य अंडमान के बुड्ढा नाला में शुक्रवार को एक सरकारी बस के सड़क किनारे खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रंगत-मायाबंदर मार्ग पर सुबह करीब साढ़े सात बजे वाहन के ‘ब्रेफ फेल’ हो गए और चालक का उसपर से नियंत्रण खो जाने से यह दुर्घटना हो गई।
उत्तर और मध्य अंडमान की पुलिस अधीक्षक (एसपी) गीतांजलि खंडेलवाल ने कहा, ‘‘मृतकों की पहचान अंडमान और निकोबार पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात बेटापुर गांव निवासी जोएल तिग्गा तथा पेशे से सब्जी विक्रेता रेस्ट कैंप निवासी पी. गुरुमूर्ति के रूप में हुई। हम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और इस दुर्घटना के पीड़ितों को हर तरह की सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’
बचाव दल और स्थानीय पुलिस को रंगत-मायाबंदर मार्ग पर स्थित दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में कठिन भूभाग के कारण काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि क्षतिग्रस्त बस से पीड़ितों को निकालने में लगभग एक घंटे का समय लग गया।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के परिवहन विभाग के निदेशक डॉ. जतिंदर सोहल ने कहा, ‘‘अब तक दो लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। घायलों को मायाबंदर के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है। उनमें से एक बच्चे सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं और हम उन्हें हेलीकॉप्टर सेवाओं के माध्यम से उन्नत उपचार के लिए पोर्ट ब्लेयर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।’’
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.