भुवनेश्वर, तीन अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के गजपति जिले में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुई बारिश से संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जिला प्रशासन ने बताया कि मृतकों की पहचान बस्तरियागुड़ा ग्राम पंचायत के त्रिनाथ नायक और मेरीपल्ली ग्राम पंचायत के लक्ष्मण नायक के रूप में हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि त्रिनाथ की मौत आर उदयगिरी थाना क्षेत्र के बस्तरियागुड़ा में भूस्खलन के कारण हुई, जबकि लक्ष्मण की मौत लुदरू नाला में डूबने के कारण हुई।
गजपति की जिलाधिकारी मधुमिता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बारिश और भूस्खलन के कारण हुई दो लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कोष (एसडीआरएफ) से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।’’
इस बीच, जिला प्रशासन ने पुलिस और अग्निशमनकर्मियों की मदद से, पेकाटा के मोहुलसाही के पास भूस्खलन के बाद लापता हुए पिता कार्तिक सबर (70) और उनके बेटे राजीव को ढूंढ़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
रायगड़ पुलिस, आपदा मोचन बल और अग्निशमन सेवाओं के कर्मचारी इस अभियान में जुटे हुए हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अग्निशमनकर्मियों की छह टीम के अलावा, एक खोजी कुत्तों का दस्ता भी तलाशी अभियान में जुटा है। हालांकि, दोनों लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।’’
राज्य के परिवहन और वाणिज्य मंत्री विभूति भूषण जेना ने गजपति जिले का दौरा किया और सबर के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
मंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया और घटना पर चिंता व्यक्त की।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शाम साढ़े पांच बजे के बुलेटिन में कहा कि ओडिशा के अंदरूनी क्षेत्र पर बना दबाव का क्षेत्र लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया है और दोपहर ढाई बजे रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से लगभग 20 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, संबलपुर (ओडिशा) से 50 किलोमीटर पश्चिम-उत्तरपश्चिम और बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से लगभग 140 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में स्थिर हो गया है।
आईएमडी ने कहा, ‘‘इसके लगभग उत्तर की ओर ओडिशा के अंदरूनी हिस्से और छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग से होते हुए अगले 12 घंटों में धीरे-धीरे कमजोर होकर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में बदलने की प्रबल संभावना है।’’
तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने दक्षिणी ओडिशा में व्यापक नुकसान पहुंचाया है। राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गजपति और गंजाम जिलों में भूस्खलन, सड़क के अवरुद्ध होने और पुलों के क्षतिग्रस्त होने के कारण दो 24 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है।’’
दीवार ढहने की घटनाओं में तीन लोग घायल भी हुए।
राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, ‘गजपति और गंजाम जिले के दो दर्जन से ज्यादा गांव भूस्खलन, पेड़ गिरने और पुलों के क्षतिग्रस्त होने से सड़कें अवरुद्ध होने के कारण राज्य के बाकी हिस्सों से कट गए हैं।’ उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह नौ बजे से बारिश की तीव्रता कम हो गई है।
ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निर्देश पर गजपति जिले में स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
भूस्खलन और रेल मार्ग पर पानी भर जाने के कारण ट्रेन सेवाओं को प्रभावित किया है।
भाषा खारी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.