scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर दो लोगों की मौत, तीन घायल

ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर दो लोगों की मौत, तीन घायल

Text Size:

शाहजहांपुर (उप्र), छह अगस्त (भाषा) शाहजहांपुर जिले में एक ट्रैक्टर-ट्राली पर रखे डीजे के बिजली के तार से छू जाने के कारण वाहन में उतरे करंट की चपेट में आकर नीचे गिरे दो लोगों की ट्रैक्टर ट्राली से कुचल जाने से मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना परौर क्षेत्र के कुंडलिया गांव के लोगों ने बदायूं के कछला गंगा नदी से जल लाकर पटना मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली बुक की थी। उस पर डीजे लगाकर उसे तैयार किया गया था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात ट्रैक्टर ट्राली को चालक अपने घर पर खड़ा करने के लिए ले जा रहा था। तभी बिजली का तार ट्राली के ऊपर लगे डीजे से छू गया जिसके कारण ट्रैक्टर ट्राली में करंट फैल गया। करंट लगने से चालक सुखबीर (30) तथा जसवीर (16) वाहन से गिर गए और ट्रैक्टर ट्राली का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

द्विवेदी ने बताया कि हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments