दमोह (मप्र), नौ अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बुधवार रात एक ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बटियागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के चेनपुरा गांव में हुई।
बटियागढ़ पुलिस थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी ने कहा कि ट्रक और ऑटो-रिक्शा के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान पुष्पेंद्र तिवारी और दयाराम कुशवाह के रूप में हुई है।
गोस्वामी ने कहा कि दुर्घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.