जयपुर, तीन मई (भाषा) राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब एक बजे हुआ जब एक जीप ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।
उसने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार लोग खाटू श्यामजी मंदिर जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे में ऑटो रिक्शा चालक नरेंद्र (35) और दिल्ली की एक महिला (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद जीप चालक फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से पांच मध्यप्रदेश के हैं।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.