नासिक, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना रविवार देर शाम उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग यहां नंदगांव तालुका के जटेगांव के पास चंदनपुरी शिवर में पिनाकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने के बाद छत्रपति संभाजीनगर लौट रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब वे वापस लौट रहे थे तो ट्रैक्टर-ट्रॉली के ब्रेक फेल हो गए। इसके परिणामस्वरूप, चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से नियंत्रण खो दिया और वाहन लगभग 200 फुट गहरी खाई में गिर गया।
पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में छत्रपति संभाजीनगर की दो महिलाओं की मौत हो गई, जिनकी पहचान कांताबाई नारायण गायके (56) और कमलाबाई श्यामराव जगदाले (60) के रूप में हुई है जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को पहले बोलथान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में छत्रपति संभाजीनगर के घाटी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
भाषा रवि कांत रवि कांत शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.