scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के रियासी में तंबू के भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी में तंबू के भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

Text Size:

जम्मू, 23 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक तंबू के भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात को माहोरे तहसील के बदोरा पहाड़ी क्षेत्र में भगवान शिव को समर्पित एक मंदिर के पास हुई।

उन्होंने बताया कि जब भूस्खलन हुआ तब दोनों लोग एक तंबू में सो रहे थे। उन पर मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर सुचारू प्रबंधन का जिम्मा था।

अधिकारियों ने बताया कि आम नागरिकों और पुलिस ने बचाव अभियान संचालित किया तथा मलबे से दोनों के शव बरामद किए।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान तुली कलावन निवासी रशपाल सिंह (26) और चेनानी निवासी रवि कुमार (23) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments