नोएडा (उप्र), तीन मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के स्थित ब्लू स्क्वायर मॉल में रविवार सुबह लोहे का एक ढांचा गिरने से दो लोग की मौके पर मौत हो गई। इस ढांचे पर होर्डिंग लगाया जाना था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मध्य नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत स्थित ब्लू स्क्वायर मॉल में पांचवीं मंजिल से लोहे का ढांचा गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्य हो गई है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गाज़ियाबाद निवासी 35 वर्षीय हरेंद्र भाटी व शकील (35) के तौर पर हुई है।
कठेरिया ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है तथा उनकी शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
रविवार का दिन होने की वजह से मॉल में बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे।
भाषा सं. नेत्रपाल नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.