जयपुर, 31 जनवरी (भाषा) जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कारखाने में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से शनिवार रात दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार करणी विहार कॉलोनी स्थित एक कारखाने में ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जाते हैं। पुलिस के अनुसार शनिवार रात सिलेंडर भरे जा रहे थे तभी एक सिलेंडर फट गया।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और घटना में घायल हुए दो व्यक्तियों को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा पृथ्वी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
