जमशेदपुर, तीन मई (भाषा) झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार को एक सरकारी अस्पताल की बालकनी का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि साकची इलाके में एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग की दूसरी मंजिल पर शाम करीब चार बजे यह घटना हुई और कुल 15 लोग मलबे में फंस गए।
पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त अनन्या मित्तल ने बताया कि देर शाम मलबे से दो शव बरामद किए गए और एक अन्य व्यक्ति के अभी भी दबे होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
मित्तल के मुताबिक, घटनास्थल से पहले बचाए गए 12 लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है और उसे 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
इससे पहले, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि उन्होंने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
भाषा पारुल रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.