scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशराजस्थान के टोंक जिले में अनियंत्रित होकर एक कार तालाब में गिरी, दो लोगों की मौत

राजस्थान के टोंक जिले में अनियंत्रित होकर एक कार तालाब में गिरी, दो लोगों की मौत

Text Size:

जयपुर, 16 जनवरी (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले में तालाब में एक कार के गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा बृहस्पतिवार देर रात झिराना क्षेत्र में अर्निया काकड़ गांव के पास हुआ। घटना का पता शुक्रवार सुबह तब चला जब ग्रामीणों ने तालाब में डूबी हुई कार देखी और पुलिस को सूचना दी। इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों ही व्यक्ति टोंक जिले के सोडा गांव के निवासी थे।

पुलिस के मुताबिक कि दोनों शराब की दुकान पर विक्रयकर्मी के रूप में काम करते थे और कार में देशी शराब के कार्टन लेकर जा रहे थे। तभी कार दादिया नदी के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। कार के दरवाज़े बंद होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए और कार के अंदर ही डूब गए।

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला और बाद में ट्रैक्टर की सहायता से कार को तालाब से बाहर खींचा।

भाषा बाकोलिया राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments