scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर के सांबा जिले में दो लोग पीएसए के तहत हिरासत में लिये गये

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में दो लोग पीएसए के तहत हिरासत में लिये गये

Text Size:

जम्मू , दो फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में दो कुख्यात बदमाशों को उनकी कथित आपराधिक गतिविधियों को लेकर कठोर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत बुधवार को हिरासत में लिया गया।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सांबा के जिलाधकारी के आदेश पर विजयपुर तहसील के निवासियों- योगेश्वर सिंह उर्फ ‘ जैबू’ और शिवराज सिंह उर्फ ‘राजू’ को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ दोनों ही आरोपी कुख्यात बदमाश हैं और वे लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। वे शांति के लिए खतरा बन गये हैं , इसलिए प्रशासन को उन्हें पीएसए के तहत हिरासत में लेना पड़ा।’’

उन्होंने कहा कि दोनों के विरूद्ध विजयपुर के थाने में कई मामले दर्ज किये गये हैं जिनमें मादक पदार्थ से जुड़े एनडीपीएस के तहत भी मामले हैं।

प्रवक्ता के अनुसार आपराधिक एवं मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में बार बार शामिल होने के मद्देनजर सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डोजियर तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा जिन्होंने पीएसए के तहत उन्हें हिरासत में लेने का औपचारिक आदेश जारी किया।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments