scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशटोंक में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दो लोग हिरासत में : पुलिस

टोंक में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दो लोग हिरासत में : पुलिस

Text Size:

जयपुर, 27 सितंबर (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले में कुछ युवकों ने 13 साल की एक लड़की को कथित तौर उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने एवं जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार शाम को उस समय हुई जब लड़की अपने कोचिंग संस्थान से लौट रही थी। लड़की ने आरोप लगाया कि आमिर मेवाती, सद्दाम मेवाती, ताहिर मेवाती, राहिल मेवाती और हमीद मेवाती – ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोका, परेशान किया और शादी से इनकार करने पर अपहरण करने की धमकी दी।

पुलिस के मुताबिक लड़की वहां से किसी तरह बच निकली और अपने कोचिंग संचालक को इसकी सूचना दी। आरोपी कोचिंग सेंटर पहुंच गए, संचालक के साथ मारपीट की और परिसर में तोड़फोड़ की।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने कहा, ‘‘उसकी (लड़की की) शिकायत के आधार पर, पांच नामजद आरोपियों समेत सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।’’

इस घटना के बाद शनिवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-52 को लगभग एक घंटे तक जाम रखा।

पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और स्थानीय लोगों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments