scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशइंदौर में 40 लाख रुपये के नकली नोट के साथ दो लोग गिरफ्तार

इंदौर में 40 लाख रुपये के नकली नोट के साथ दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

इंदौर, 13 मई (भाषा) इंदौर में पुलिस ने 40 लाख रुपये के नकली नोट के साथ मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों की पहचान प्रथमेश येवतकर (22) और दीपक कौशल (28) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि येवतकर महाराष्ट्र के जलगांव जिले का रहने वाला है, जबकि कौशल इंदौर जिले का निवासी है।

मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से 8,000 रुपये के असली नोट और 40 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि नकली नोट 500-500 रुपये की शक्ल में हैं। मिश्रा ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें एक लाख रुपये के बदले चार लाख रुपये के नोट देने का लालच देकर अपने जाल में फंसाते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद नकली नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी है और इन नोटों पर ‘मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया’ और अंग्रेजी में ‘फुल ऑफ फन’ भी छपा है।

उन्होंने बताया कि ये नोट इतने करीने से तैयार किए गए हैं कि विवरण को ध्यान से नहीं देखने पर कोई भी व्यक्ति धोखा खा सकता है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों से विस्तृत पूछताछ के जरिये पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने अब तक कितने नकली नोट बाजार में खपाए हैं। भाषा हर्ष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments