जम्मू, एक सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के कुनियान इलाके में बेअदबी की एक घटना में संलिप्तता के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया है।
दोनों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करने के अपराध से संबंधित है।
प्रवक्ता ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।
भाषा सुरभि वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.