इंफाल, 18 फरवरी (भाषा) मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सक्रिय सदस्य और चुराचांदपुर जिले में बिना किसी लेखाजोखा के 34 लाख रुपये नकदी के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पीएलए कार्यकर्ता को सोमवार को इंफाल ईस्ट जिले के खोंगमन मंगजिल से गिरफ्तार किया गया।
उसने बताया कि यह व्यक्ति सरकारी अधिकारियों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और आम लोगों से जबरन वसूली में कथित रूप से शामिल था।
पुलिस के अनुसार, एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले के कापरंग गांव के पास स्थित संगाई विश्वविद्यालय में सोमवार को जांच के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
उसने बताया कि इस व्यक्ति के कब्जे से 34,20,000 रुपये की बेहिसाबी नकदी और साबुन के दो डिब्बों से 24 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को कांगपोकपी जिले के टी खुल्लेन गांव से मैगजीन के साथ एक स्वचालित राइफल, तीन देशी राइफल, एक सिंगल बैरल बोल्ट एक्शन राइफल, मैगजीन के साथ .32 पिस्तौल, मैगजीन के साथ .22 पिस्तौल, एक मोर्टार और पांच मोर्टार बम बरामद किए।
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.