पुणे, नौ मई (भाषा) सोशल मीडिया पर कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में सामग्री पोस्ट करने के दो अलग-अलग मामलों में पुणे में रहने वाली इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा और भिवंडी के युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
एक हिंदू दक्षिणपंथी समूह ने दावा किया था कि पुणे के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा खतीजा शेख (19) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अन्य चीजों के अलावा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा पोस्ट किया था।
शिकायत के बाद उसके खिलाफ कोंढवा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य), 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस उपायुक्त (जोन 5) राजकुमार शिंदे ने कहा, ‘‘उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।’’
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णदेव खराडे ने बताया कि ठाणे जिले के भिवंडी में एक 18 वर्षीय युवक को इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के समर्थन में कथित रूप से सामग्री पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
भाषा संतोष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.