जयपुर, 23 सितंबर (भाषा) राजस्थान के अलवर में पुलिस ने डाक विभाग में नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारियां विभाग के आंतरिक सत्यापन के बाद हुईं, जिसमें पाया गया कि कुछ उम्मीदवारों ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) पदों के लिए 2022 की भर्ती प्रक्रिया के दौरान कक्षा 10 का फर्जी अंकपत्र (मार्कशीट) जमा कराया था।
अलवर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि हितेश कुमार, साहिल, मनीषा नैना, शैलेंद्र कुमार और पिंटू कुमार समेत उम्मीदवारों ने कथित तौर पर जाली मार्कशीट पेश की थी जिस पर चेन्नई बोर्ड का नाम अंकित था।
उन्होंने कहा, “हितेश कुमार को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। अब, खैरथल-तिजारा के मुंडिया खेड़ा के निवासी शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। कुमार ने खुलासा किया कि उसे अपने दोस्त संदीप यादव के माध्यम से फर्जी प्रमाण पत्र मिला था। इसके बाद यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।”
संदीप ने कथित तौर पर एक कोचिंग सेंटर संचालक से फर्जी मार्कशीट हासिल की थी।
पुलिस ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
भाषा जोहेब खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.