इंदौर (मध्यप्रदेश), आठ फरवरी (भाषा) चेन्नई से इंदौर आए दो लोगों को पुलिस ने फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर यात्रा करने के आरोप में यहां के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद उमर (43) और जाकिर हुसैन (30) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले हैं।
मिश्रा ने बताया कि उमर और हुसैन बुधवार रात एक निजी एयरलाइन की उड़ान के जरिये चेन्नई से इंदौर आए थे और उनके कब्जे से तीन फर्जी मतदाता पहचान पत्र मिले हैं।
उन्होंने बताया,‘‘दोनों आरोपियों के पास से उनके असल नाम का कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है। हमें संदेह है कि वे खाड़ी देशों से सोने की तस्करी के लिए लम्बे समय से फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा करते रहे हैं।’
डीसीपी के मुताबिक, दोनों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (दस्तावेजों की जालसाजी) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया,’हम दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रहे हैं।’
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पहचान के फर्जी दस्तावेजों के साथ हवाई अड्डे से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते और अन्य खुफिया एजेंसियों की भी नजर इस मामले पर बनी हुई है।
भाषा हर्ष संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.