scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमदेशगाजियाबाद में किशोर की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद में किशोर की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), छह जनवरी (भाषा) गाजियाबाद में शराब पीते समय हुए झगड़े के बाद अपने 17 वर्षीय परिचित की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है, जबकि आरोपी चिंटू (20) और बादल (21) हैं।

पुलिस के अनुसार, आकाश शनिवार शाम को आरोपियों के साथ घर से निकला था लेकिन वापस नहीं आया। रविवार को उसका शव मेवला भट्टी गांव के एक खेत में मिला।

उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी और दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त, लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के दौरान आकाश के साथ उनकी तीखी बहस हुई और गुस्से में आकर उन्होंने मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को खेत में फेंक दिया।

गौतम ने बताया कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments