scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेशठाणे में मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ठाणे में मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 31 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 24 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

काशीमीरा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप कदम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हाल के दिनों में यहां सार्वजनिक स्थानों और लोगों के घरों से मोबाइल फोन चोरी होने की कई शिकायतें मिली हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस की एक जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज के अलावा तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार को ठाणे शहर में दो आरोपियों को पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से पिछले दो दिनों में चोरी किए गए 24 मोबाइल फोन जब्त किए, जिनकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments