कोलकाता, 23 जनवरी (भाषा) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह घटना सोमवार रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर एसईआर के खड़गपुर डिवीजन के गालूडीह-राखमाइंस सेक्शन में घाटशिला स्टेशन के पास हुई थी।
जांच के बाद आरपीएफ ने बुधवार को 19 और 24 साल के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने कहा कि दोनों झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के निवासी हैं और उन पर चाईबासा की एक अदालत में मुकदमा चलाया जा रहा है।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.