scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमदेशदेवरिया में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

देवरिया में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

देवरिया (उप्र), छह सितंबर (भाषा) देवरिया जिले के खामपान क्षेत्र में ‘बारावफात’ के अवसर पर उत्तेजक नारे और भड़काऊ भाषण देकर माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें कहा गया था कि जिसान अहमद और मुहम्मद सहाबुद्दीन ने बारावफात जुलूस के दौरान माइक/लाउडस्पीकर के माध्यम से सार्वजनिक रूप से उत्तेजक एवं भड़काऊ, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाला भाषण दिया।

पुलिस ने इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments