scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशबीमा के नाम 1.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

बीमा के नाम 1.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

भदोही (उत्तर प्रदेश), 12 मार्च (भाषा) बीमा करवाने के नाम पर एक विधवा से 1.75 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने दो बीमा एजेंट को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जिले के सुरयावा थाना इलाके के अंचलपट्टी गाँव निवासी जाउतरी देवी (40) ने अपने दो छोटे बच्चों के नाम से क्षेत्र के ही बीमा एजेंटों राम सागर मौर्या और रामजी राव से बीमा कराया था और प्रीमियम के रूप में 1.75 लाख रुपये कीर रकम दी थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीमा एजेंट ने महिला को पांच साल में दोगुना धन वापस करने का वादा किया और उन्हें बीमा के फर्जी कागजाम थमा दिए। उन्होंने बताया कि देवी के रिश्तेदार ेन जब बीमा कागजात के फर्जी होने का संदेह जताया तो उन्होंने कंपनी में इसकी पड़ताल की और उन्हें सच का पता चला।

उन्होंने बताया कि सच्चाई पता चलने पर जब देवी अपने पैसे वापस मांगने गईं तो मौर्या और राव ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देवी ने इस संबंध में अक्टूबर, 2021 में शिकायत दर्ज करायी थी और आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments