मंगलुरु, 24 दिसंबर (भाषा) मंगलुरु पुलिस ने गोकशी और गोमांस बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि इसी साल 19 और 21 अक्टूबर को बजपे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि तेंक एडपदवु गांव के पंचायत कार्यालय और गांव के पदरंगी कोरडेल में चरने के लिए छोड़ी गई गायों को अज्ञात लोग वाहन में भरकर ले गए।
उन्होंने बताया कि मोहम्मद रफीक (31) और शौकत अली (34) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक कार और अन्य सामान भी जब्त किए गए।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
भाषा इन्दु मनीषा खारी
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.