scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशआईफोन की डिलीवरी में देरी पर स्टोर कर्मी को पीटने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

आईफोन की डिलीवरी में देरी पर स्टोर कर्मी को पीटने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) उत्तरी दिल्ली के रूप नगर इलाके में आईफोन की डिलीवरी में देरी को लेकर एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के कर्मचारी को कथित रूप से पीटने के आरोप में लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार को रूप नगर बंग्लो मार्ग पर स्थित क्रोमा स्टोर में हुई।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उसे कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि दो आरोपियों जसकिरत सिंह और मनदीप सिंह ने क्रोमा सेंटर पर आईफोन 15 बुक कराया था।

कलसी ने बताया कि आईफोन की आपूर्ति की संभावित तिथि शुक्रवार की थी, जिसे पूरा करने में स्टोर विफल रहा, जिसके बाद दोनों का कर्मचारी से झगड़ा हो गया।

घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें दो लोग शोरूम के अंदर कर्मचारियों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीटीआई-भाषा वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments