scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशनगालैंड में चुनाव के बीच दो लोगों का अपहरण

नगालैंड में चुनाव के बीच दो लोगों का अपहरण

Text Size:

(फोटो के साथ)

तिजित (नगालैंड), 21 फरवरी (भाषा) नगालैंड में विधानसभा चुनाव के बीच नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार के आवास से दो लोगों का अपहरण किया गया और मोन जिले में एक वाहन को आग लगा दी गई। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बाद में एक व्यक्ति को छोड़ दिया, जबकि दूसरे को छुड़ाने के लिए अभियान जारी है।

मोन के पुलिस अधीक्षक टी. उनियल किचू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तिजित विधानसभा क्षेत्र से नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार के आवास से बीती रात दो लोगों के अपहरण की घटना हुई।

दोनों व्यक्ति पार्टी के सदस्य नहीं हैं, लेकिन एनपीएफ उम्मीदवार के आवास पर रह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस इलाके में अपहरण हुआ, उसी इलाके में एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही कुछ लोगों के गिरफ्तार होने की उम्मीद है।’

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments