शिमला, 28 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोमवार को बताया कि मेडिकल वीजा पर सोलन में रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिकों को पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश के तहत वापस भेज दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि विदेश मंत्रालय की ओर से 25 अप्रैल को जारी किए गए निर्देश के अनुसार, कांगड़ा जिले में रह रहे सभी 10 पाकिस्तानी हिंदू नागरिकों को वापस नहीं भेजा जाएगा और उनका वीजा वैध रहेगा।
राज्य पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दो पाकिस्तानी नागरिकों को 26 अप्रैल को वापस भेजा गया।
बयान में कहा गया है कि बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, मंडी, नूरपुर, सिरमौर और ऊना जिलों में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं रह रहा है।
पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि वे विदेशी नागरिकों से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम थाने या आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर डायल करके दें।
इस बीच, हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने 85-वर्षीय पाकिस्तानी महिला को वापस भेज दिया, जो अल्पकालिक पर्यटक वीजा पर भारत आई थी।
फिलहाल गुरुग्राम में रहने वाले सात पाकिस्तानी नागरिक गुरुग्राम पुलिस की निगरानी में हैं। उनके दीर्घकालिक वीजा या नागरिकता आवेदन गृह मंत्रालय (एमएचए) के पास लंबित हैं।
इनमें तीन पाकिस्तानी हिंदू भी शामिल हैं, जो सालों से जिले में रह रहे हैं। इनमें से छह ने दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन किया है।
भाषा सुरेश जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.