जबलपुर/ छिंदवाड़ा, 18 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दो अधिकारियों को छिंदवाड़ा में एक ठेकेदार से एक-एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) जे. पी. वर्मा ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के एक दल ने पीडब्ल्यूडी के उप मंडल अधिकारी (एसडीओ) विजय चौहान और उप अभियंता हेमंत कुमार पुंज को ठेकेदार से एक-एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के एक ठेकेदार ने चौहान और पुंज के खिलाफ शिकायत की थी कि वे सड़क किनारे साइन बोर्ड लगाने से संबंधित तीन लाख रुपए के बिल को मंजूरी देने के लिए 2.40 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद चौहान और पुंज को योजना बनाकर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
भाषा सं दिमो अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.