scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशनगालैंड में कोरोना वायरस के दो नए मामले मिले

नगालैंड में कोरोना वायरस के दो नए मामले मिले

Text Size:

कोहिमा, 20 फरवरी (भाषा) नगालैंड में रविवार को कोविड-19 के दो नए मामले दर्ज किए गए। एक दिन पहले के मुकाबले नए मामलों की संख्या में 13 की कमी आई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 35,357 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार पांचवें दिन 753 थी।

एक अधिकारी ने कहा कि नगालैंड में इलाजरत मरीजों की संख्या 264 है और पिछले 24 घंटों में 33 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे। राज्य में संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 32864 है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर 92.94 फीसदी है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments