scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशछत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

Text Size:

बीजापुर, 17 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के पहाड़ी जंगलों में तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई, जहां सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने बताया, ‘‘अभी तक घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।

तीन जनवरी को बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में दो मुठभेड़ों में 14 नक्सली मारे गए थे।

पिछले साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 285 नक्सली मारे गए थे।

केंद्र सरकार ने वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने के लिए 31 मार्च की समय सीमा तय की है।

भाषा गोला संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments