गढ़चिरौली, पांच मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सल रोधी अभियान के दौरान दो कट्टर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गढ़चिरौली जिले में 12 फरवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में इन नक्सलियों की गोली लगने से सी-60 का एक जवान घायल हो गया था और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।
उन्होंने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अरेवाड़ा के पास जंगली इलाके में नक्सल रोधी अभियान के दौरान केलू मड़कम उर्फ डोलवा (26) और रामा कोरचा उर्फ दुम्मी (32) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों नक्सलियों पर आठ लाख रुपये का इनाम था।
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ये दोनों दिरांगी-फुलनार में सुरक्षा बलों के साथ पिछले महीने हुई मुठभेड़ में विशिष्ट सी-60 इकाई के एक कमांडो की मौत के लिए जिम्मेदार थे।
महाराष्ट्र सरकार ने डोलवा को गिरफ्तार करने के वास्ते सूचना देने वालों के लिए छह लाख रुपये का इनाम और डुम्मी के बारे में सूचना देने के लिए दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
विज्ञप्ति में बताया गया कि डोलवा छत्तीसगढ़ का निवासी है जबकि डुम्मी गढ़चिरौली का रहने वाला है। दोनों माओवादियों द्वारा हमला करने की योजना के तहत अरेवाड़ा जंगल में घुसे थे।
भाषा प्रीति माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.