जालंधर, 18 जनवरी (भाषा) पंजाब पुलिस ने 26 वर्षीय एक युवक की हत्या में कथित तौर पर शामिल दो लोगों को रविवार को जालंधर में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डेविडा अहराना गांव निवासी चंद्र शेखर और ड्रोल्ली कलां गांव निवासी जसपाल सिंह के रूप में हुई है। उसने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, शेखर और जसपाल 16 जनवरी को संत बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय के पास केसर धामी नामक युवक की हत्या से जुड़े मामले में वांछित थे।
जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने विश्वविद्यालय के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक हथियार छिपा दिए थे और वे संभवतः उन्हें वापस लेने के लिए वहां पहुंचेंगे।
विर्क ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया और जब आरोपी छिपाए गए हथियार को लेकर भागने का प्रयास करने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उनकी (आरोपियों की) तरफ से गोलीबारी किए जाने के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ छिड़ गई।
विर्क ने बताया कि मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और जरूरी उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा तान्या पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
