scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश की दवा निर्माता इकाई में आग लगने से झुलसे दो और श्रमिकों की मौत

आंध्र प्रदेश की दवा निर्माता इकाई में आग लगने से झुलसे दो और श्रमिकों की मौत

Text Size:

विशाखापत्तनम, 26 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक दवा कंपनी के कारखाने में लगी आग की घटना में झुलसे दो और श्रमिकों की मौत हो गई, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

परवाड़ा के जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी (जेएन फार्मा सिटी) स्थित ‘सिंजेन एक्टिव इंग्रीडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड’ में 23 अगस्त को हुई दुर्घटना में झारखंड के रहने वाले एक केमिस्ट और तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

अनकापल्ली की पुलिस अधीक्षक एम. दीपिका पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दो और घायलों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौत कल रात हुई और दूसरे की मौत आज (सोमवार) सुबह हुई।’’

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए ओयबन खोरा (23) की हालत गंभीर है।

पाटिल ने बताया कि लाल सिंह पूर्थी (22) की रविवार रात को मौत हो गई और केमिस्ट के. सूर्यनारायण (35) की सोमवार सुबह मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इससे पहले रॉय अंगिरा (21) की शनिवार को मौत हो गई थी।

भाषा शफीक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments